search

Friday, September 3, 2010

अमेरिका aur जापान को पीछे छोड़ दिया जाएगा





भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2015 में मौजूदा 8.1 करोड़ बढ़कर 23.7 करोड़ हो जाएगी और इसका बाज़ार और कंपनियों की रणनीति पर व्यापक असर होगा
एक अमरीकी संस्था 'बोस्टन कंस्लटिंग ग्रूप' ने 'इंटरनेट्स न्यू बिलियन' नाम से जारी एक रिपोर्ट में इस विषय पर विस्तृत जानकारी जुटाई है और इसमें ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और इंडोनेशिया (ब्रिक-आई) के बाज़ार की चर्चा की है
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटरनेट का एक भारतीय उपभोक्तता रोज़ औसतन आधे घंटे तक इंटरनेट का इस्तेमाल करता है. ब्रिक-आई देशों में यह सबसे कम औसत है. इस औसत के 2015 तक बढ़कर 42 मिनट हो जाने का अनुमान लगाया गया है.
ब्रिकआई देशों में अभी 44 करोड़ कंप्यूटर सेट हैं जिनके 2015 तक बढ़कर दो गुना से भी अधिक हो जाने की उम्मीद है.
इंटरनेट के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाने में इंटरनेट कैफ़े और मोबाइल हैंडसेट भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे
ब्रिकआई देशों में अभी एक अरब 80 करोड़ मोबाइल फ़ोन उपभोक्ता हैं. यह संख्या अमरीका और जापान के मोबाइल फ़ोन उपभोक्ताओं की संख्या से चार गुना अधिक है.

No comments:

Post a Comment